Nov 10, 2023, 04:01 PM IST

साउथ की इन मेगाबजट फिल्मों ने डुबोये थे मेकर्स के पैसे

Saubhagya Gupta

Radhe Shyam साल 2022 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. कथित तौर पर मेकर्स को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.

Liger एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. करीब 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही वसूल कर पाई.

Adipurush 500-600 करोड़ के बजट में थी. प्रभास की ये फिल्म काफी विवादों में रही और इसका हाल बुरा रहा. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 410 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

Acharya एक तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें चिरंजीव, राम चरण, पूजा हेगड़े और सोनू सूद लीड रोल में हैं. लगभग 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने केवल 76 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Cobra: चियान विक्रम की इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था पर ये सिर्फ 40 करोड़ ही कमाई कर पाई. 

Godfather: मेगास्टार चिरंजीवी की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था बावजूद इसके इसने 61 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Monster: मोहनलाल की फिल्म 2022 में आई थी. खबरों की मानें तो ये फिल्म महज 5 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी जबकि इसका बजट 10 करोड़ था. 

Bhola Shankar: चिरंजीवी की फिल्म का बजट 140 करोड़ था पर इसने महज 40-50 करोड़ की ही कमाई की थी.