सूर्या के हैं फैंस, तो OTT पर जरूर देखें उनकी ये 7 शानदार फिल्में
Jyoti Verma
सूर्या साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में से एक हैं.
सूर्या का पूरा नाम श्रावणन शिवाकुमार है है और आज वह अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं.
सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को मद्रास में हुआ था.
तो जैसा कि आज सूर्या का जन्मदिन है. चलिए एक नजर डालते हैं उनकी शानदार फिल्मों पर.
सूर्या स्टारर फिल्म सोरारई पोटरु एक शानदार मूवी है, जो कि एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो कम पैसों में गरीबों के लिए फ्लाइट टिकट तैयार करता है. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.
वरनम् आयिरम् एक शख्स के बारे में है, जो अपने पिता की मौत के बाद उनकी यादों से कनेक्ट होता है. इसे आप जी5 पर देखें.
सूर्या की फिल्म जय भीम एक ऐसे वकील के बारे में है, जो कि गरीब आदिवासी लोगों को झूठे इल्जाम से बाहर निकालता है. इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखें.
फिल्म सिंघम एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो कि कुछ भ्रष्ट पॉलिटिशियन से निपटता है.इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखें.
24 एक साइंस फिक्शनल फिल्म है, जो कि एक शख्स के बारे में है, जो टाइम ट्रैवल वॉच का निर्माण करता है.
फिल्म सिंघम 2 में भी सूर्या एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखें.
फिल्म गाजिनी एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपनी प्रेमिका के कातिल को ढूंढता है. इसे यूट्यूब पर देखें. यह जी5 पर है.