16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 408 करोड़, तोड़े कई रिकॉर्ड
Jyoti Verma
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में कई फिल्में है, जो कम बजट में बनी हैं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.
वहीं, आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं, जो कि सिर्फ 16 करोड़ में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, साल 2022 की कम बजट की कन्नड़ फिल्म कांतारा की.
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा ने दुनिया भर में लोगों को खासा इंप्रेस किया है. इस फिल्म की सेलेब्स ने भी जमकर तारीफ की थी.
इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी शानदार था, जिसने लोगों को सस्पेंस में डाल दिया था.
फिल्म में मुख्य भूमिका में ऋषभ शेट्टी नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म में सप्तमी गौड़ा, किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी और प्रकाश थुमिनाद नजर आए थे.
बता दें कि कांतारा को कन्नड़ भाषा में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस होम्बे फिल्म्स ने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में डब किया.
केवल 16 करोड़ में बनीं कांतारा ने भारत में 310 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, दुनिया भर में फिल्म ने 408 करोड़ कमाए थे.
कांतारा ने एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 को पीछे छोड़ दिया था और यह कन्नड़ भाषा में अभी तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
कांतारा की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी की जा रही है. कांतारा चैप्टर 1 साल 2025 में कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी.