Jul 13, 2023, 01:42 PM IST

Mahesh Babu की बेटी के आगे दीपिका- कटरीना भी हुईं फेल, 1 एड की फीस जानकर चौंक जाएंगे

Utkarsha Srivastava

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेस को पछाड़ दिया है.

महेश बाबू की लाडली ने अपना पहला एड शूट किया है.

सितारा सिर्फ 11 साल की हैं और इस छोटी सी उम्र में उन्होंने ऐसा धमाका किया कि सभी हैरान रह गए.

सितारा का ये पहला एड एक लग्जरी जूलरी ब्रैंड का है.

ये कोई छोटा- मोटा टीवी पर दिखने वाला एड नहीं है बल्कि इसे न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया है.

इस एड एक लिए सितारा ने जो फीस ली है वो बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस को भी नहीं मिलती.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितारा को अपने जूलरी एड के लिए 1 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं.

यही नहीं सितारा घट्टामनेनी वो पहली स्टारकिड हैं जिसे टाइम्स स्क्वायर पर जगह मिली है.

महेश बाबू ने अपनी बेटी का ये एड शेयर करते हुए बयां किया है कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.