Pushpa 2 फेम Fahadh Faasil को हुई ADHD बीमारी, शरीर में ऐसे होता है असर
Jyoti Verma
फहद फासिल साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में से एक हैं.
फहद अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते हैं.
वहीं, 41 साल की उम्र में फहद फासिल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
दरअसल, एक्टर अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) से ग्रसित हैं.
एडीएचडी एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है जो दिमाग की ध्यान, बर्ताव और सेंस कंट्रोल को नियंत्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है.
यह एक ऐसी बीमारी है, जो कि बच्चों में बहुत कॉमन है, लेकिन एडल्ट्स को भी काफी प्रभावित करती है.
वहीं, रविवार को पास के कोठामंगलम में पीस वैली चिल्ड्रन विलेज कार्यक्रम में, बच्चों को गांव में घूमते देखने के बाद उन्होंने एक डॉक्टर से पूछा कि क्या एडीएचडी का इलाज आसान है.
एक्टर ने बताया कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि कम उम्र के लोगों में आसानी से ठीक किया जा सकता है. मैंने पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में इस बीमारी के होने पर इसे ठीक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वह एडीएचडी बीमारी से ग्रसित हैं.
बता दें कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में फिल्म आवेशम के रिलीज पर बताया था.
फिल्म आवेशम के लिए फहद फासिल और साजिन गोपू की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी.