Oct 18, 2024, 06:09 PM IST

500 रुपये थी इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए लेती हैं 4 करोड़

Jyoti Verma

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले कैफे में काम किया है. बतौर बैकग्राउंड डांसर और मॉडल के तौर पर काम किया है. वहीं, आज इन एक्ट्रेस में कुछ ऐसी हैं, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती हैं. जिसमें आलिया भट्ट से दीपिका पादुकोण, का नाम शामिल है. 

वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने साउथ इंडस्ट्री में तमाम हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में एक भी फिल्म नहीं की है. 

दरअसल, हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें अजय देवगन की फिल्म से रिप्लेस किया गया था. उनकी पहली कमाई 500 रुपये थी, लेकिन आज वो साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से हैं. 

यह एक्ट्रेस कोई और नहीं कीर्ति सुरेश है. जो साउथ की सुपरस्टार हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में अपनी पढ़ाई पूरी. 

एक्ट्रेस के माता पिता इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों में से एक हैं. हालांकि उसके बाद भी उन्होंने अपने कॉलेज टाइम से ही कमाना शुरू कर दिया था. 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, कि जब उन्होंने अपने पहले फैशन शो में हिस्सा लिया था, तो उन्हें इसके लिए 500 रुपये मिले थे और यह उनकी पहली सैलरी थी. 

उन्होंने साल 2002 में फिल्म गीतांजलि से शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आई थीं. वह साउथ में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं.

कीर्ति सुरेश आज साउथ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस  बन गई हैं. 

उन्होंने महंती में शानदार एक्टिंग की थी और इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 25 करोड़ में बनी महंगी ने दुनिया भर में 83 करोड़ रुपये कमाए थे. यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला केंद्रित फिल्म बन गई. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

कीर्ति जल्द ही वरुण धवन के साथ बेबी जॉन में नजर आएंगी, जिससे वह बॉलीवुड में शुरुआत करेंगी. फिल्म में वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे. यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

बता दें कि कीर्ति पहले अजय देवगन की फिल्म मैदान से बॉलीवुड में आने वाली थी, लेकिन काफी वजन कम करने के बाद फिल्म में उनकी जगह प्रियामणि को ले लिया गया.