May 4, 2024, 02:13 PM IST

डॉक्टर बनने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ी थी एक्टिंग, ठुकराया था 2 करोड़ का फेयरनेस क्रीम का ऑफर

Jyoti Verma

नितेश तिवारी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण की तैयारी में जुटे हुए हैं. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ है.

वहीं, इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल करने वाले हैं और माता सीता के रोल में साउथ की एक्ट्रेस साईं पल्लवी नजर आएंगी. 

साईं पल्लवी तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में काफी फेमस हैं. इसके अलावा वह हिंदी ऑडियंस की भी पसंदीदा हैं. 

साईं पल्लवी को लेकर बात करें, तो उनका जन्म 1992 में कोयंबटूर में हुआ था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था.

एक्ट्रेस ने साल 2015 में फिल्म प्रेमम से एक्टिंग में डेब्यू किया और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 

हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी, क्योंकि वह अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी.

एक्ट्रेस ने अपने मेडिकल की डिग्री जॉर्जिया के त्बिलिसी से हासिल की है. उसके बाद वह एक डॉक्टर बनकर भारत वापस आ गई थीं. 

एक्ट्रेस ने साल 2016 में फिर से फिल्में करना शुरू किया. उन्होंने काली, मारी 2, अथीरन, लव स्टोरी और श्यार सिंघा रॉय जैसी कई फिल्मों में काम किया. 

फिल्मों में सफलता के बाद साईं पल्लवी को कई ब्रांड ने प्रचार प्रसार के लिए भी अप्रोच किया था. एक्ट्रेस को फेयरनेस क्रीम के एड के लिए भी अप्रोच किया गया था.

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए 2 करोड़ की पेशकश की गई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था. 

काम को लेकर बात करें, तो पल्लवी 2024 की फिल्म अमरन में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ शिवकार्तिकेयन हैं. इसके बाद वह थंडेल में काम करेंगी.

इसके अलावा साईं 2025 में आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ एक फिल्म में काम करेंगी. 

फिलहाल वह नितेश तिवारी की रामायण में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, यश, लारा दत्ता और अरुण गोविल भी नजर आएंगे.