Jun 2, 2024, 11:39 PM IST

कोई BA पास, तो कोई MBBS, साउथ की इन हसीनाओं के पास है ये डिग्री

Saubhagya Gupta

समांथा रुथ प्रभु ने चेन्नई के एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

काजल अग्रवाल ने किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के साथ-साथ मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है.

पूजा हेगड़े मुंबई के श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएट है.

बाहुबली में एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वालीं अनुष्का शेट्टी ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की है.

तमन्ना भाटिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की है. उन्होंने नेशनल कॉलेज से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए आर्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

साई पल्लवी टीबीआईएलआईएसआई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी कोयंबटूर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी. 

श्रुति हासन ने मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से साइकॉल्जी में ग्रेजुएशन किया है. इसक बाद उन्होंने म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट इन कैलिफोर्निया में म्यूजिक सीखा.

हंसिका मोटवानी ने मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और इंटरनेशनल क्यूरिकुलम स्कूल से पढ़ाई की है.

रश्मिका मंदाना ने एमएस रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. वो साउथ के बाद अब बॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं.

नयनतारा ने के पिता भारतीय वायु सेना के अधिकारी थे, इसलिए एक्ट्रेस ने भारत के कई हिस्सों में पढ़ाई की. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बीए किया है.