बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठा है. उनकी मौत अनसुलझी पहेली बनी हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि उनके परिवार वालों और फैंस का मानना है कि एक्टर खुदखुशी नहीं कर सकते हैं.
जिया खान की मौत 3 जून 2013 को हुई थी. जिया ने आत्महत्या की थी लेकिन उनके घरवालों के मुताबिक उनकी हत्या की गई थी.
परवीन बाबी साल 2005 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई थी पर ऐसी खबरें थीं वो काफी डिप्रेशन में थीं.
दिव्या भारती की 19 साल में ही मौत हो गई थी. वो अपने फ्लैट की खिड़की से गिर गई थीं पर उनकी मौत की थ्योरी आज भी लोगों के गले के नीचे नहीं उतरती है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की आत्महत्या को सालों हो गए पर आज तक कोई नहीं जानता कि एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.
टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की 2016 में मौत हो गई थी. उनके माता-पिता का मानना था कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज का हाथ बताया था. राहुल ने इन आरोपों से इनकार किया था.
गुरु दत्त कई क्लासिक फिल्मों का हिस्सा रहे हैं पर 1964 में वो अपने किराए के अपार्टमेंट में बिस्तर पर मृत पाए गए थे. कहा जाता है कि वह शराब में नींद की गोलियां मिलाकर ले रहे थे लेकिन ये अभी भी अज्ञात है कि उनकी मौत आत्महत्या थी या एक्सीडेंटल.
श्रीदेवी की मौत 2018 में दुबई के एक होटल के कमरे के बाथरूम में डूब गई थीं. बोनी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी पहले बाथटब में डूबीं, फिर बेहोश हुईं या पहले बेहोश हुईं, फिर डूबीं, ये किसी को पता नहीं लगा.