Mar 8, 2024, 05:25 PM IST

Sudha Murty के 5 सबसे दिलचस्प खुलासे, PM दामाद वाला किस्सा है सबसे मजेदार

Utkarsha Srivastava

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और लेखिका सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. वो दुनिया की सबसे पावरफुल और अमीर शख्सियतों में गिनी जाती हैं. 

सुधा मूर्ति बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर आकर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.

सुधा भारत की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक हैं लेकिन उन्हें अपने सिंपल पहनावे की वजह से जज किया गया था. 

एक बार जब वो लंदन से बेंगलुरू की फ्लाइट में सलवार कमीज पहन कर बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रही थीं. तब उन्हें दो लोगों ने बेइज्जत करते हुए कहा कि 'बहनजी, ये आपकी लाइन नहीं है. इकॉनोमी की लाइन उस तरफ है'.

उन्होंने अपने पति और नारायण मूर्ति के बारे में बात करते हुए बताया कि वो इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति को 'इंटरनेशनल बस कंडक्टर' समझ बैठी थीं.

पति से पहली मुलाकात पर बात करते हुए सुधा कहती हैं कि 'मुझे लगा एकदम हीरो जैसा हैंडसम नारायण मूर्ती होगा लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खोला तो मुझे लगा ये कौन आदमी है छोटा बच्चा'.

सुधा मूर्ति ने 1972 के दौर में TELCO कंपनी में जॉब ओपनिंग वाले किस्से के बारे में बताया, जिसमें महिलाओं को एप्लाई करने से मना किया गया था. इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए सुधा ने जीआरडी टाटा खत लिखा था, जिसका नतीजा ये हुआ कि टेल्को ने नो वुमन पॉलिसी हटा दी.

सुधा मूर्ति ने बॉलीवुड पर भी बात की और बताया कि वो सलमान खान को क्यों पसंद करती हैं. वो कहती हैं कि सिर्फ सलमान खान स्क्रीन पर एक बच्चे जैसी मासूमियत ला सकते हैं.

सबसे हैरान कर देने वाला खुलासा सुधा मूर्ति ने यूके ट्रिप के बारे में किया था, जिसमें उन्होंने अपना एड्रेस 10, Downing Street लिखा था और एयरपोर्ट अधिकारी चौंक गए थे, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो यूके के पीएम ऋषि सुनक की सासू मां हैं.