फ्री में देखें Sunil Dutt की ये 7 बेहतरीन फिल्में, आखिरी वाली ने बनाया था रिकॉर्ड
Utkarsha Srivastava
सुनील दत्त की फिल्मों में टॉप पर 'मदर इंडिया' आती है. इस फिल्म में उन्होंने बेहद कम उम्र में ऐसी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी कि देखने वाले तारीफें करते नहीं थक रहे थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
सुनील दत्त की फिल्म 'पड़ोसन' भी इस लिस्ट में आती है. ये यूट्यूब पर फ्री में मिल जाएगी. इस फिल्म में सुनील दत्त और सायरा बानो की शरारत भरी लव स्टोरी देखने को मिलेगी.
सुनील दत्त की फिल्म 'मेरा साया' एक ट्रैजिक लव स्टोरी है, जिसमें हीरोइन की मौत हो जाती है. इस फिल्म को भी आप यूट्यूब पर बिना पैस खर्च किए देख सकते हैं.
सुनील दत्त और माला सिन्हा की फिल्म 'गुमराह' एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है और ये भी यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है.
सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. वो राजकुमार हिरानी की सुपहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में हीरो पिता के रोल में दिखाई दिए थे. इसे भी यूट्यूब पर देख सकते हैं.
सुनील दत्त की फिल्म 'वक्त' भी मस्ट वॉच मूवी है. इस फिल्म में सुनील ने वकील का रोल निभाया है और ये डिज्नी प्लस हॉट स्टार देख सकते हैं.
1964 में आई सुनील दत्त की फिल्म 'यादें' भी जरूर देखनी चाहिए, इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस रिकॉर्ड की वजह ये है कि 'यादें' भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ही एक्टर वाली पहली लंबी फिल्म थी.