सनी देओल ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो राजनीति छोड़ रहे हैं और पूरी तरह एक्टिंग पर फोकस करेंगे.
सनी देओल की ही तरह गोविंदा भी राजनीति छोड़ चुके हैं. वो मुंबई नॉर्थ से जीतकर 2004 में एमपी बने थे लेकिन उन्होंने 2008 में उन्होंने पॉलिटिक्स क्विट की थी.
अमिताभ बच्चन 1984 में इलाहाबाद लोकसभा सीट से एचएन बहुगुणा को मात देकर एमपी बने थे. बोफोर्स घोटाले विवाद के चलते 1987 में अमिताभ ने पद से इस्तीफा दे दिया.
उर्मिला मातोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने पांच महीने बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
राजेश खन्ना ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. इसके बाद वो 1992 में चुनाव जीतकर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से एमपी बने थे. उन्होंने 1996 में राजनीति छोड़ दी थी.
शेखर सुमन ने 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी बनकर पटना साहिब से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. इसके बाद उन्होंने 2012 में राजनीति से दूरी बना ली थी.