Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 10 सबसे शॉकिंग विवाद
Saubhagya Gupta
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 15 साल हो चुके हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से ये शो विवादों में ज्यादा नजर आ रहा है
शो में मिसेस सोढ़ी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनिफर बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. विवाद अब भी चल रहा है.
शैलेश लोढ़ा ने शो में 14 साल तक तारक मेहता का किरदार निभाया था पर पिछले साल इसे छोड़ दिया. निर्माताओं के साथ मनमुटाव के कारण शो छोड़ा था और बाद में पैसों को लेकर केस भी किया था.
शैलेश लोढ़ा के किरदार तारक मेहता की धर्मपत्नी बनीं अंजलि मेहता का रोल निभाने वाली नेहा मेहता ने भी मेकर्स पर पेमेंट ना देने का आरोप लगाया था.
शुरुआत से टप्पू का किरदार निभा चुके भव्या गांधी को लेकर भी कहा जाता है कि मेकर्स से विवाद के बाद उन्होंने शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.
बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी शो छोड़ दिया था. कहा जाता है कि वो फीस बढ़ाने की मांग मेकर्स से बार-बार कर रही थी जिसे पूरा नहीं किया गया था.
मार्च 2020 में तारक मेहता के एक एपिसोड में मुंबई की भाषा हिंदी बताने पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने धमकी दी थी. मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी थी.
जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का डायलॉग 'ए पागल औरत' काफी विवादों में रहा. महिला संगठनों ने आपत्ति जताई थी और कहा कि ये डायलॉग महिलाओं के लिए अपमानजनक है.
बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने 2021 में एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. हंगामा मचने के बाद उन्होंनो माफी मांगी थी.