Feb 18, 2024, 11:10 PM IST

ये हैं TV के सबसे लंबे समय तक चलने वाले 8 शोज, एक ने तो बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Saubhagya Gupta

टीवी के कई ऐसे शोज हैं जो सालों तक लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. कुछ अभी भी टेलीकास्ट हो रहे हैं.

बालिका वधू शो 2008 में शुरू हुआ था और साल 2016 तक चला था. इसके 2,245 एपिसोड आए थे. दूसरा सीजन फ्लॉप रहा जिसके सिर्फ 168 एपिसोड आए थे.

सोनी टीवी का शो 1998 में शुरू हुआ था. इसके 1547 एपिसोड थे पर ये आखिरकार 2018 में ऑफ एयर हो गया था.

भाभी जी घर पर हैं शो साल 2015 से चल रहा है. इस शो ने 2,235 पूरे कर लिए हैं. 

कुमकुम भाग्य 15 अप्रैल 2014 से चल रहा है. जी टीवी के इस मशहूर शो के 2,565 एपिसोड आ चुके हैं.

लंबे समय से चल रहा यह शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 12 जनवरी 2009 से अपनी पकड़ बनाए हुए है. इसके 4,325 आ चुके हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 से चल रहा है. इसके 4000 से ज्यादा एपिसोड हो गए हैं.

क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था. ये 23 सालों तक चला और इसके 1130 एपिसोड आ चुके हैं.

शो सावधान इंडिया 2012 में शुरू हुआ था. इसके 7 सीजन और 3162 एपिसोड आ चुके हैं.