Anupamaa: अधिक के जाल में फिर फंसी पाखी, मां- बाप को ऐसे किया बेइज्जत
Jyoti Verma
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अधिक पाखी से अपनी गलतियों को लेकर माफी मांगते हुए नजर आता है.
माफी मांगने के दौरान वह सभी से कहता है कि अगर आगे वो कभी कुछ करें तो घर से निकाल देना पुलिस में दे देना या खाल उधेड़ देना.
जिसके बाद सभी रिएक्ट करते हैं और सभी अधिक की कही बात को पूरा करने को कहते हैं. इस दौरान पाखी कहती है कि उसे बोलने दो.
उसके बाद वापस से अधिक पाखी से अपने रिश्ते के लिए कोशिश करने की बात कहता है और एक मौका मांगता है अपने रिश्ते के लिए और वो रोने लगता है.
पाखी अधिक को रोता देख उसके पास जाती है अनुज अनुपमा को समझता है कि ये नाटक है, जब बड़े बड़े क्रिमिनल के जेल में जाने की बात आती है तो हर कोई नाटक करता है.
इसके बाद अनुपमा और वनराज और परिवार के सभी लोग कहते हैं कि पाखी ने अपने आस पास रिश्ते टूटते देखे है, इसलिए वो इसे बचाने की कोशिश कर रही है.
हालांकि पाखी सभी के समझाने के बाद भी वो अधिक को दूसरा मौका देने के लिए तैयार हो जाती है.
इस बीच परिवार जब पाखी के साथ हुई घरेलू हिंसा के बारे में बात करता है तो डिंपी सभी बातें सुनकर कहती है कि अधिक ऐसा नहीं है.
डिंपी कहती है कि गलती पाखी की ही होगी इसलिए अधिक ने हाथ उठाया क्योंकि पाखी काफी एरोगेंट है और वो एक्शन इसलिए नहीं ले रही क्योंकि गलती पाखी की ही होगी.
वहीं, आगे आने वाले एपिसोड में पाखी अनुपमा से लड़ते हुए नजर आएगी कि मेरा घर मत तोड़िए.