Apr 4, 2024, 09:27 AM IST

मुस्लिम राइटर ने लिखी थी BR Chopra की 'महाभारत', हमेशा के लिए कर दिया अमर

Saubhagya Gupta

बीआर चोपड़ा का फेमस शो महाभारत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इसके हर किरदार को खूब प्यार मिला.

1988 में रिलीज हुए इस टीवी शो से बीआर चोपड़ा से लेकर हर किरदार को खास पहचान मिली पर क्या आप इस शो के लेखक के बारे में जानते हैं.

इस महाकाव्य को डायरेक्ट तो बीआर चोपड़ा ने किया था पर इसके डायलॉग लिखे थे मशहूर राइटर डॉ. राही मासूम रजा ने. 

कहा जाता है कि डॉ. राही मासूम रजा ने पहली बार तो ये ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में उन्होंने इसे लिखने की पहल खुद की.

दरअसल कट्टरपंथियों को जवाब देने और सबक सिखाने के लिए राही मासूम रजा ने महाभारत टीवी सीरियल लिखा था.

जब पहले मासूम रजा ने इसे लिखने से मना किया तो बीआर चोपड़ा के ऑफिस में खत आने लगे कि 'आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है, जो करोड़ों हिंदुओं के होते हुए, वह एक मुस्लिम को महाभारत लिखने का प्रस्ताव दे रहे हैं.' 

जब बी आर चोपड़ा ने यह खत राही मासूम रजा के पास भेजे तो उन्हें महसूस हुआ कि कट्टरपंथियों को चुप कराना है.

बीआर चोपड़ा ने कहा था कि राही मासूम रजा ने जैसे ही पहली लाइन में कहा 'मैं समय हूं' उसी वक्त ही ये तय कर लिया कि इसको लिखने की जिम्मेदारी उन्हें ही मिलना चाहिए.

राही मासूम रजा एक महान लेखक, उपन्यासकार, शायर, कवि, पटकथा लेखक, संवाद लेखक रहे हैं.