Elvish Yadav की तलाश में निकली नोएडा पुलिस, इन तीन राज्यों में भेजी गईं टीमें
Jyoti Verma
एल्विश यादव इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है.
सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में एल्विश यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं, अब यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, एल्विश यादव को नोएडा पुलिस की तीन टीमें तलाश करने निकली हैं, जो कि दिल्ली हरियाणा और मुंबई में तलाश करेगी. इसकी जानकारी एसीपी सौरभ श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को दी है.
वहीं, फिलहाल पुलिस एल्विश यादव की कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं.
इसके साथ ही एल्विश यादव के खिलाफ अलग अलग मामलों को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही हैं. यह भी पता किया जा रहा है कि इस पूरे मामले में एल्विश यादव की कितनी भागीदारी है.
आपको बता दें कि शुक्रवार के दिन एल्विश यादव के खिलाफ खबरें सामने आई थीं कि वो क्लबों और पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करते हैं.
वहीं अब उन्होंने एक वीडियो रिलीज कर राजनेता मेनिका गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है.
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों को फिलहाल न्यायालय के द्वारा 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही एल्विश यादव समेत पांच लोगों पर 120बी(आपराधिक साजिश रचना) और वन्यजीव संरक्षण 1972 के तहत धाराएं लगाई गई हैं.