Oct 21, 2023, 04:43 PM IST
ईशान सवि को एक टेस्ट देता है. जिसके बाद सवि अपने उस टेस्ट में अच्छा परफॉर्म करती हैं.सवि ईशान के द्वारा दिए गए टेस्ट में वह 80 प्रतिशत स्कोर करती हैं. हालांकि उसके बाद भी ईशान सवि के रिजल्ट से खुश नहीं होता है.
श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स को आप कॉपी करती हैं तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.
इन सभी के बीच ईशान शादी के लिए मना करता है और कहता है कि उसे रीवा की याद नहीं आती है. इस बीच वो परिवार वालों को बताता है कि उसने खुद के लिए लड़की ढूंढ ली है.
पिंक रंग की साड़ी आप पहन सकती है इसमें आपका लुक बहुत ही अच्छा लगेगा. गणपति विसर्जन के लिए यह लुक बिल्कुल सही है.
वहीं, कॉलेज में नवरात्री के त्योहार के बीच धुर्वा और सवि के बीच बहस हो जाती है. इस बीच धुर्वा सवि को स्लट कहती है, जिसपर सवि सबके सामने उसे थप्पड़ मारती है.
इसपर ईशान गुस्सा होता है, लेकिन सच सामने आने पर ईशान सवि का साथ देता है और धुर्वा को एक्सपोज करने को कहता है.
वहीं, दूसरी ओर सुरेखा अब गुस्से में आग बबूला हो जाएगी क्योंकि वह पहली बार किनारे हो जाएगी और शुक्ला की मां को पूजा करने के लिए सवि कहेगी क्योंकि धुर्वा ने उनकी इनसल्ट की थी.