भारत के इन 7 हिट TV शोज से डर गया था पाकिस्तान, तुरंत कर दिया था बैन
Saubhagya Gupta
पाकिस्तान आए दिन भारत की कोई ना कोई फिल्म बैन कर देता है पर कई ऐसे टीवी शोज भी हैं जिनपर पड़ोसी मुल्क ने बैन लगा रखा है.
बिग बॉस सालों से भारत की पब्लिक को एंटरटेन कर रहा है पर ये शो पाकिस्तान में बैन है. विवाद, अभद्र भाषा और लड़ाई के चलते ये बैन है.
एकता कपूर का शो नागिन भारत में हिट है पर पाकिस्तान की जनता के लिए ये शो बैन है. इसका पहला सीजन टेलीकास्ट हुआ था पर इसके बाद किसी सीजन को नहीं दिखाया गया.
कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं के कॉन्सेप्ट को लेकर पाकिस्तानी सरकार ने इसे बैन कर रखा है. शो में दिखाया गया है कि दो पड़ोसी आदमी एक दूसरे की बीवी के पसंद करते हैं.
दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का शो ये है मोहब्बतें भी पाकिस्तान में बैन है. शो की थीम और कहानी वहां की सरकार को पसंद नहीं आई.
करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति का शो कुबूल है मुस्लिम बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर बनाया गया था पर इसे भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया.
कलर्स के हिट शो थपकी प्यार की को भी पाकिस्तान ने बैन कर रखा था. ये शो एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द घूमता है जो हकलाती है.
'मे आई कम इन मैडम' एक कॉमेडी बेस्ड शो है जिसे भारत में खूब पसंद किया गया था पर लेकिन पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया.