UPSC क्लियर करने से पहले करोड़पति बना गया ये शख्स, सुनें हैरान करने वाली कहानी
Jyoti Verma
केबीसी 15 में पहले करोड़पति बनने वाले कंटेस्टेंट का नाम जसकरण सिंह हैं, जो कि पंजाब के गांव खालड़ा से संबंध रखते हैं.
उन्होंने शो में 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए हैं. बता दें कि कंटेस्टेंट जसकरण केबीसी के 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचे थे. वहीं, जसकरण की इस जीत से उनका पूरा परिवार बेहद खुश है.
जसकरण सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में शेयर किया है. उन्होंने इस दौरान बताया कि वे लंबे वक्त से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने दम पर घर पर ही पढ़ाई करते हैं, वह इसके लिए किसी भी प्रकार की कोचिंग क्लासेस नहीं ले रहे हैं.
केबीसी के बारे में बात करते हुए जसकरण ने कहा कि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि वह बीते 4 सीजन से कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि वह हर बार रिजेक्ट हो जाते थे.
जसकरण ने बताया कि हिम्मत नहीं छोड़ी, क्योंकि वह जानते थे कि वह एक बार अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर जरूर बैठेगें.
उन्होंने यह भी बताया कि तैयारी के दौरान जिन भी सवालों के जवाब उन्हें किताबों में नहीं मिलते थे, तो वे उसे ऑनलाइन पढ़ा करते थे.
जसकरण ने बताया कि वह अगले साल यूपीएससी की परीक्षा देंगे. जिसको लेकर वह दिन रात तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह केबीसी और यूपीएससी की तैयारी एक साथ कर रहे थे.