Mar 11, 2024, 04:22 PM IST

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 रियलिटी शोज, आज भी हैं सुपरहिट

Saubhagya Gupta

Indian Idol: इस सिंगिंग रियलिटी शो के 14 सीजन आ चुके हैं. शो 2004 में पहली बार शुरू हुआ था. 

India's Got Talent: इस शो की शुरुआत 2009 में हुई थी. इसके कुल 10 सीजन आ चुके हैं. ये  गॉट टैलेंट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है.

Splitsvilla: डेटिंग रियलिटी शो की शुरुआत 2008 में हुई थी. इसके अब तक 14 सीजन आ चुके हैं. अब 15वें सीजन की चर्चा है. 

Roadies: 2003 में शुरू हुए इस यूथ रियलिटी के 19 धमाकेदार सीजन आ चुके हैं.  इस शो ने कई लोगों को फेम दिलाया है.

Nach Baliye: ये एक सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो है जिसकी शुरुआत 2005 में हुई थी. इसके 9 सीजन आ चुके है.

Jhalak Dikhhla Jaa: साल 2006 में शुरू हुए इस शो के 11 सीजन आ चुके हैं. हाल ही में 11वें सीजन की विनर मनीषा रानी बनी हैं.

Bigg Boss: ये शो हिट होने के साथ ही साथ कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहता है. इसके 17 सीजन आ चुके हैं.

Khatron Ke Khiladi: अमेरिकी शो फियर फैक्टर पर आधारित ये शो सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इसके 13 सीजन आ चुके हैं. 

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते आए हैं. हालांकि तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. इसके कुल 15 सीजन आ चुके हैं.