Jun 27, 2024, 05:37 PM IST

कौन है सना मकबूल, जिसने बिग बॉस ओटीटी 3 से की टीवी पर वापसी

Jyoti Verma

सनी मकबूल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आई हैं और वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं.

तो चलिए जानते हैं कौन है सना मकबूल, जिन्होंने टीवी से लंबा ब्रेक लेने के बाद वापसी की है. 

मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल खान मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और वह 2010 से काम कर रही हैं. 

सना मकबूल ने मिस इंडिया 2012 कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था. 

सना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ईशान: सपनों को आवाज दे (2010) से की और कितनी मोहब्बत है 2 और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी सना ने एक्टिंग की थी. 

2014 में सना ने तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चूडाकु रामय्या से डेब्यू किया था. 

उसके बाद 2017 में सना ने एआर मुरुगादॉस निर्मित रंगून से तमिल में डेब्यू किया था. 

उसी साल सना ने सब टीवी के शो आदत से मजबूर से टीवी पर वापसी की. 

वहीं, एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह वापस टीवी में क्यों आईं, तो ईटाम्स के साथ बातचीत में बताया कि- ''जब मैं टेलीविजन इंडस्ट्री से चली गई, मैं फिल्मों में हाथ आजमाना चाहता थी. मैंने एक फिल्म तेलुगु और दूसरी तमिल में की जो हाल ही में रिलीज हुई है और उन्होंने अच्छा किया है. लेकिन जैसा कि मैंने आने से पहले कहा था, मैं अपनी उम्र के किरदार निभाना चाहती हूं. 

2019 में विष में विशाल विशिष्ठ के साथ काम करने के बाद सना ने पॉपुलैरिटी हासिल की.  सना ने रियलिटी टीवी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 (2021) में भी हिस्सा लिया और सेमीफाइनलिस्ट बनकर उभरीं.