जानें कौन हैं Sana Makbul, जिसने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी, हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
Jyoti Verma
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
एक्ट्रेस ने नांजी को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस को 25 लाख रुपये इनाम में मिले हैं.
तो चलिए एक नजर डालते हैं सना मकबूल की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर.
मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. एक्ट्रेस का जन्म 13 जून 1993 में हुआ था. मुंबई पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.वह साल 2010 से काम कर रही हैं.
सना मकबूल ने साल 2012 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था.
सना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ईशान सपनों को आवाज दें से की थी और उसके बाद वह कितनी मोहब्बत है 2 और इस प्यार को क्या नाम दूं में भी नजर आईं थी.
बता दें कि सना ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चूडाकु रामय्या से डेब्यू किया था.
इसके बाद वह साल 2017 में एआर मुरुगादॉस की फिल्म रंगून में नजर आई थीं. यह एक तमिल फिल्म है.
उसी साल सना ने सब टीवी के शो आदत से मजबूर से टीवी पर वापसी की.
2019 में विष में विशाल विशिष्ठ के साथ काम करने के बाद सना ने पॉपुलैरिटी हासिल की. सना ने रियलिटी टीवी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 (2021) में भी हिस्सा लिया और सेमीफाइनलिस्ट बनकर उभरीं.
वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उनके साथ एक हादसा हुआ था. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में बताया था कि उन्हें एक बार एक कुत्ते ने होंठ पर काट लिया था, जिससे पूरी खाल उतर गई थी. इस कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. इस घटना से वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं.
एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें, तो टीवी से लेकर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 2 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सना अपने स्कूल के दिनों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं. उन्हें हर बच्चे से 100-200 रुपये फीस मिलती थी.