Apr 1, 2023, 08:08 PM IST
रामानंद सागर के मशहूर टीवी शो 'रामायण' ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी है जो आजतक मिट नहीं पाई है.
साल 1987 में दूरदर्शन पर रामायण की शुरुआत हुई थी. उस समय लोग पूरे हफ्ते रविवार का इंतजार करते थे.
वहीं, कोरोनाकाल में जब एक बार फिर इस शो को टेलीकास्ट किया गया तो तमाम टीआरपी के रिकॉर्ड्स टूट गए.
टीआरपी से अलग, क्या आप जानते हैं कि उस समय इस शो को बनाने में रामानंद सागर ने अपनी जेब से कितना खर्च किया था?
साथ ही, रामायण की टोटल कितनी कमाई हुई थी? अगर नहीं, तो चलिए बताते हैं इसके बारे में-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण का एक एपिसोड बनाने के लिए रामानंद सागर करीब 9 लाख रुपये खर्च कर दिया करते थे.
यानी कुल 78 एपिसोड्स के 'रामायण' सीरियल को बनाने में 7 करोड़ का खर्चा आया था.
वहीं, बात अगर कमाई की करें तो खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने शो से 31 करोड़ 4 लाख रुपये कमाए थे.
शो में अरुण गोविल ने श्री राम तो वहीं, दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था.