Jun 5, 2023, 06:01 PM IST

जब 'शकुनि मामा' बने थे रामलीला की 'सीता'

Utkarsha Srivastava

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का रोल निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का 79 की उम्र में निधन हो गया है.

गूफी एक्टर बनने से पहले फौज में थे. जहां पर उनके कई दिलचस्प किस्से हैं. ऐसा ही एक किस्सा है 1962 भारत- चीन युद्ध का.

युद्ध के दौरान चीन बॉर्डर पर रामलीला का आयोजन किया जाता था, जिसमें 'शकुनि मामा', 'माता सीता' का रोल निभाते थे.

गूफी पेंटल ने ये किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उस दौरान जवानों के मनोरंजन का यही साधन होता था.

गूफी ने जंग खत्म होने के बाद फौज छोड़ दी थी और एक्टर बनने मुंबई आ गए थे.

गूफी पेंटल इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स में गिने जाते हैं और उन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक कई यादगार किरदार निभाए हैं.