Oct 2, 2023, 04:27 PM IST

तैयार हुआ Shoaib-Dipika के सपनों का आशियाना, फोटो में देखें क्या है सबसे खास

Jyoti Verma

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के काफी पॉपुलर कपल में से एक हैं. 

हाल ही में शोएब और दीपिका पैरेंट्स बने हैं और एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है और अक्सर ही उसपर प्यार लुटाते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ऐसे में हम लगातार आपके लिए वर्ल्डकप से जुड़े दिलचस्प आंकड़े लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा आंकड़ा है जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा.

दरअसल, शोएब और दीपिका ने अपने हाल ही के व्लॉग में नए घर के तैयार होने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है. इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहे थे. 

इसके साथ ही कपल ने अपने नए घर का नाम भी बताया है. दीपिका शोएब ने बताया की उन्होंने नए घर का नाम शोएका( Shoaika House) रखा है, क्योंकि ये नाम उन्हें उनके फैंस ने दिया है. 

वहीं, आपको बता दें कि दीपिका और शोएब का नया घर 5 बीएचके का है. घर के बारे में बातें करते हुए व्लॉग के दौरान दीपिका काफी इमोशनल थी. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से सोचा था कि जब नया घर होगा तो उसका नाम शोएका ही रखेंगे.

व्लॉग के दौरान दीपिका ने बताया कि मैं और शोएब हमेशा से एक बड़ा घर चाहते थे. हमने इसके लिए काफी इंतजार किया, इसमें काफी मेहनत और इमोशन जुड़े हैं.

आपको बता दें कि शोएब दीपिका के इस नए घर की कीमत करोड़ों में है. 

वहीं, आखिर में शोएब ने बताया कि वो जल्द ही किसी शो में नजर आने वाले हैं और फैंस के साथ इसकी डिटेल्स भी जल्द शेयर करेंगे.