May 2, 2024, 10:43 AM IST

TV के ये सितारे राजनीति में रख चुके हैं कदम

Saubhagya Gupta

छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने पॉलिटिकल पार्टी बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

खुद को पीएम मोदी की फैन गर्ल बता चुकीं रुपाली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांध डाले हैं.

फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने एक्टिंग छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी.

टीवी के राम यानी अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वो मेरठ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले हैं.

महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाकर फेमस हुईं रूपा गांगुली सालों से राजनीति में सक्रिय हैं.

दीपिका चिखलिया ने टीवी के बाद राजनीति में कदम रखा. उन्होंने 1991 में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में गुजरात की बड़ौदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचीं.

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी अभिनय करने के साथ राजनीति में भी आ गई थीं. वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं.

महाभारत के 'कृष्‍ण' यानी नीतीश भारद्वाज एक सफल राजनैतिक पारी खेली और फिर पूरी तरह से इससे संन्यास ले लिया था.

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे 2019 को मुंबई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं. हालांकि अब वो ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.