Oct 1, 2023, 03:45 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु करेगा अक्षरा को किस? यूं याद आएंगे पुराने दिन

Jyoti Verma

गणेश पूजा के दौरान गोयनका और बिरला परिवार एक साथ जमा होते हैं और इस दौरान जब गणेश जी की मूर्ति के ऊपर से कपड़ा हटाते हैं तो उनकी सूंड टेढ़ी होती है और मंजरी इस पर परेशान हो जाती है. जिसके बाद पूजा रोक देते हैं. 

इसके बाद मंजरी अक्षरा को कहती है कि तुमने मूर्ती ठीक से बनाई थी तो अक्षरा बताती है कि हां वो उसने सही बनाई थी, और सूंड ठीक था. इसके बाद अबीर सबके सामने आकर कहता है कि मूर्ती उसकी वजह से खराब हुई है.

हालांकि सब परेशान होते कि नई मूर्ति कैसे लाएंगे, तभी अक्षरा और अभिमन्यु पान के पत्तों से गणेश जी बनाते हैं और बाद में सभी पूजा करते हैं. इस दौरान मंरजी का भाई और भाभी घर आते हैं. 

उसके बाद अभिमन्यु अबीर से देर रात को मिलने अबीर से मिलने जाता है और तभी रूम में अक्षरा अपना मुंह ढक कर सो रही होती है. इस बीच अभिमन्यु आई लव यू कहता है और किस करने ही जाता है कि अक्षरा को एहसास होता कि वह अबीर नहीं है. तभी वो चादर हटाती है और दोनों हैरान रह जाते हैं. 

इसी बीच अबीर रूम में आ जाता है जिसे अभिमन्यु गिर जाता है. और अबीर कहता है कि जोर से चोट लगी क्या डेडा और अक्षरा भी अभिमन्यु को पूछती है कि क्या वो ठीक है.

इसके बाद अक्षरा अभिमन्यु अगली सुबह मंदिर जाते हैं और दोनों पूजा करते वक्त अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और मन ही मन वादा करते हैं कि रिश्ते को अच्छे से निभाएंगे.