Oct 10, 2023, 04:02 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु का फैसला सुन हिल जाएगें घरवाले, सामने आएगी अक्षरा की सच्चाई

Jyoti Verma

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का दिन आ गया है. इसी बीच अक्षरा की तबीयत खराब हो जाती है.

उसके बाद अक्षरा को आरोही संभाली है और कहती है कि तेरी तबियत ठीक नहीं है. जिसके बाद अक्षरा बार बार पूछती है कि मुझे क्या हुआ है. इसपर आरोही अक्षरा को बताती है कि तू बीमारी नहीं है तू प्रेग्नेंट है.

अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर अक्षरा हैरान रह जाती है और वहां अभिमन्यु मंडप पर अक्षरा को लेकर परेशान होता है और मेल खोलकर कहता है कि यह गलत रिपोर्ट भेजी है.

भविष्य बेहतर करने के लिए अपनी आदतों को सुधारना चाहिए. बुरी आदते हमेशा असफलता का कारण बनती हैं.

हमेशा सीधी और साफ बात करें. घुमा फिरा कर और झूठ बोलने से जीवन में कभी सुखी नहीं रह सकते हैं. ऐसा करने से लोगों का आपके ऊपर से विश्वास भी उठ जाता है.

ऐसा करना गलत है हमेशा सबकुछ अपने हिसाब से ही मेंटेन करके चलना चाहिए. इन बातों को अपनाने से जीवन में सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं.

मंजरी काफी नाराज होती है और इसपर आरोही मिमी अक्षरा का बचाव करेंगे कि उन्होंने इस शादी के लिए अक्षरा की प्रेग्नेंसी की बात छुपाई है.

वहीं, अभिमन्यु सभी को शांत करवाता है और कहता है कि ये रिश्ता होगा या नहीं इसका फैसला अक्षरा लेगी. 

उसके बाद अभिमन्यु अक्षरा को कमरे में ले जाएगा और आराम करने को कहेगा.  हालांकि बाद में अक्षरा फिर से अभिनव को याद करने लगती है.

अक्षरा अभिनव की तस्वीर देखकर कहती है कि आपको लड़की चाहिए थी न मुझे लगता है इस बार मेरी बेटी होगी.