Oct 15, 2023, 03:34 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: अबीर के लिए अक्षरा उठाएगी बड़ा कदम, मिटा देगी अभिनव की आखिरी निशानी?

Jyoti Verma

ये रिश्ता के आज के एपिसोड में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु जब अक्षरा से मिलने जाता है तो मंजरी अभिमन्यु पर काफी नाराज होती है. हालांकि उसके बाद भी वो अक्षरा से मिलने पहुंच जाता है.

वहीं, अक्षरा अपने परिवार के साथ हवन करती है, तभी अभिमन्यु वहां पहुंचता है कि तुम यहां आए हो, मां नाराज होगी. हालांकि वो कहता है कि वो मां को बता कर आया है.

इसके आगे दिखाया जाता है कि पंडित जी कहते हैं कि बच्चे के पिता को नारियल की आहुति देनी होगी. तभी अभिमन्यु के हाथ से नारियल हवन कुंड में गिर जाता है.

अबीर स्कूल में अक्षरा और अभिमन्यु का इंतजार करता है कि वो दोनों एग्जीबीशन में अभी तक नहीं आए. उसके बाद अक्षरा जब घर से निकलती है तो वो बेहोश हो जाती है क्योंकि उसका बीपी लो होता है. 

अबीर अक्षरा अभिमन्यु से काफी नाराज हो जाता कि वो स्कूल नहीं आए. वहीं, अक्षरा को डॉक्टर बताती हैं कि उनका स्ट्रेस बढ़ा है जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आ रहे हैं. आगे अभिमन्यु कहता है कि वो अबीर के लिए और इस बच्चे दोनो के लिए है.

इसके आगे जब अक्षरा स्कूल पहुंचती है वो देखती है कि अबीर ने अपना प्रोजेक्ट तोड़ दिया है और वो हैरान हो जाती है. वहीं, मंजरी अबीर को घर ले जाती है. मंजरी अबीर को भड़काने की कोशिश करती है कि अब मम्मी के पास टाइम नहीं होगा और वो ऐसे ही बिजी हो जाएंगी. 

अक्षरा उसके बाद अबीर के पास पहुंचती है और कान पकड़ कर सॉरी बोलती है, लेकिन अबीर कुछ नहीं सुनता है और वो अपने कान बंद कर लेता है और कहता है कि आप सिर्फ इस बेबी से प्यार करते हो मुझसे नहीं.इस बीच अक्षरा अबीर पर हाथ उठा देता है, जिसके बाद अबीर भाग जाता है .

वहीं, उसके बाद मंजरी अक्षरा को समझाती है कि जो आज हुआ वो बाद में हो सकता है और शायद ऐसा ना हो कि वो इस बच्चे को ना अपनाए.  इस बीच आरोही रोक देती है.

आरोही मंजरी को कहती है कि मैंने आपकी सारी बातें सुन ली थी जो आपने अबीर को कही और आपने अबीर को सच नहीं बताया कि वो बेहोश हो गई थी. मंजरी कहती है कि अभिमन्यु सिर्फ बच्चे ही क्यों पाले उसे सारी खुशियां मिलनी चाहिए

वहीं, अभिमन्यु अबीर को समझाता है कि मम्मी आपको बहुत प्यार करती हैं और कहती है कि उस बेबी को आपको बराबर प्यार करती हैं. आगे दिखाया जाता है कि अबीर नाराज होता है और अक्षरा से बात नहीं करता है और कमरे का दरवाजा बंद कर लेता है.  इस बीच अक्षरा फिर बेहोश हो जाती है. 

आरोही अक्षरा को अगली सुबह मंदिर ले जाती है और इस दौरान अबीर मंजरी के साथ मंदिर में काम करता दिखता है. अबीर कहता है कि वो शिव जी कि पूजा करके उन्हें खुश करेगा ताकी अक्षरा अभिमन्यु की शादी हो जाएगा. 

अक्षरा और अभिमन्यु की शादी के लिए अबीर जिद करता है कि वो घर नहीं जाएगा और मंदिर में सभी की सेवा करता है. 

उसके बाद अबीर घर नहीं आता है तो वो  परेशान हो जाती है और उसके बाद वो बिरला हाउस जाती हैं.अक्षरा चारों ओर अबीर को देखती है, और उसे कहीं नहीं मिलता है. तब अक्षरा  अभिमन्यु से पूछती है कि अबीर कहां हैं तो उसे पता चलता है कि अबीर हॉस्पिटल में है और धूप की वजह से उसकी तबियत खराब हो गई.

 उसके बाद अक्षरा अस्पताल पहुंच जाती है और वो अबॉर्शन फॉर्म फिल करके अभिनव के बच्चे को अबो्र्ट करवाने का फैसला लेती है. हालांकि वो ऐसा करवाएगी या नहीं वो आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा.