Oct 24, 2023, 01:02 PM IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शादी से पहले अभिमन्यु जाएगा जेल? शादी रोकने के लिए मंजरी ने खेला पैंतरा

Jyoti Verma

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाता है कि अभिमन्यु अक्षरा से शादी करने के लिए देर रात निकलता है और उस दौरान मंजरी से सोते हुए आशीर्वाद लेता है. उसके बाद वहां से चला जाता है.

वहीं, सिंघानिया परिवार में शादी को लेकर सभी लोग काफी एक्साइटेड दिखते हैं और मनीष- कायरव साड़ी कुर्ता पायजामा पहनकर पूरे परिवार को दिखाते हैं. 

वहीं, शेफाली भाभी अभिमन्यु को हौंसला देती है कि तुम अपनी खुशी चुना और वो शादी के लिए गिफ्ट देती हैं. तभी मंजरी उठा जाती है और कहती हैं कि उन्हें लगा कि वहां कोई है.

अगली सुबह अक्षरा शादी के लिए तैयार होती है. दूसरी ओर अभिमन्यु को शादी के लिए मनीष और कायरव तैयार करते हैं. लेकिन कायरव के परफ्यूम के कारण अभिमन्यु को छींक आने लगती हैं.

उसके बाद अक्षर अभिमन्यु की शादी को लेकर रूही और अबीर ने कार को कार्टून स्टीकर से तैयार किया हुआ होता है, जो कि अक्षरा और अभिमन्यु को बहुत पसंद आता है. 

आगे दिखाया जाता है कि मंजरी और मनीष जी फोन पर बहस करते हैं. वहीं, मंजरी भगवान से प्रार्थना करती है कि कान्हा जी आपको फैसला करना होगा. 

उसके बाद पूरा परिवार कोर्ट में शादी के लिए निकलते है और इस बीच अभिमन्यु अक्षरा को मंगलसूत्र दिखाता है कि वो भाभी ने दिया है. तभी चोर मंगलसूक्ष लेकर भाग जाता है.

उसके बाद पार्थ का कॉल आता है मंजरी के पास के आप जो करने जा रही हैं वो बच्चों का खेल नहीं है. उसके बाद अभिमन्यु चोर को पकड़ लेता है और चोर बताता है कि उसके पास मंगलसूत्र खरीदने के पैसे नहीं है क्योंकि उसकी भी शादी है. और वो मफी मांगता है. अभिमन्यु चोर को जाने देता है.

वहीं. आगे दिखाया जाता है कि कायरव अभिमन्यु को डांटता है कि तुम्हारी शादी है 20 मिनट में. अब मंगलसूत्र के बिना शादी कैसे करोगे. वहीं, आगे दिखाया जाता है कि अक्षरा के हाथ से भाभी का दिया गिफ्ट गिर जाता है और उसमें मंगलसूत्र ही होता है. 

उसके बाद पूरा परिवार कोर्ट पहुंचता है और वहां पर गाने बजा कर डांस करने लगते हैं. वहीं, आगे वाले एपिसोड में दिखाया जाता है कि अक्षरा अभिमन्यु एक दूसरे से शादी करते हैं तभी वहां पुलिस पहुंच जाती है. 

दरअसल, मंजरी ने अभिमन्यु पर फ्रॉड का केस दर्ज किया होता है और अभिमन्यु को पुलिस पकड़ कर ले जाएगी.