भारत के इन 10 यूट्यूबर्स की लगी लॉटरी, वो मिला जिसके लिए तरसते हैं करोड़ों
Utkarsha Srivastava
भारत में कई ऐसे यूट्यूबर्स हैं जो अपने कंटेंट को लेकर मशहूर हैं. इनमें से कई यूट्यूबर्स की ऐसी लॉटरी लगी कि उन्हें फिल्मों में डेब्यू का मौका मिल गया. ऐसे ही एक यूट्यूबर हैं करण गिल जो सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' में नजर आए थे.
यूट्यूबर कैरी मिनाती भी फिल्म 'रनवे 34' में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपना ही कैरेक्टर निभाया था.
यूट्यूबर से कॉमेडियन, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और को-फाउंडर बने तन्मय भट्ट 'मिस्टर एक्स' और 'रागिनी एमएमए 2' जैसी फिल्में कर चुके हैं.
TVF के क्रिएटिव डायरेक्टर और जाने-माने स्क्रीन राइटर बिश्वपति सरकार एक्टिंग में भी अपना सिक्का जमा चुके हैं और वो फिल्म 'बागी' में दिखाई दे चुके हैं.
भुवन बाम ने फिल्म 'ताजा खबर' में एक्टिंग की है. वो कई शॉर्ट मूवीज का हिस्सा भी रह चुके हैं.
भारत की मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली भी बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. वो फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आ चुकी हैं.
फिल्म 'बार बार देखो' में AIB के कॉमेडिन रोहन जोशी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' में नजर आए थे.
मल्लिका दुआ भी फिल्म 'हिंदी मीडियम' में एक्ट करती दिखाई दे चुकी हैं.
मशहूर यूट्यूबर साहिल शाह भी बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. उनकी पहली फिल्म 'गुजारिश' थी.
कॉमेडियन और यूट्यूबर अबीश मैथ्यू फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं.