Mar 11, 2024, 06:16 PM IST
64 फ्लॉप फिल्में देकर भी सुपरस्टार बना ये स्टारकिड, 4 ब्लॉकबस्टर ने बनाया करियर
Utkarsha Srivastava
फिल्म इंडस्ट्री में हिट-फ्लॉप लगा रहता है. आप जानकर हैरान रह जाएगे कि कई सुपरस्टार्स के करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में ही हैं.
ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्टर ने अपने पूरे करियर में लगभग 64 फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी कुछ फिल्में ऐसी चलीं कि सुपरस्टार का दर्जा दे गईं.
फ्लॉप की लंबी लिस्ट वाले इस एक्टर ने अपने करियर में सिर्फ 4 ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं और इन्हीं फिल्मों की वजह से उनका पूरा करियर बन गया.
उन्होंने लंबे समय बाद 2023 में कमबैक करते हुए एक ब्लॉकबस्टर मूवी दे डाली है. जिसने 700 करोड़ का कलेक्शन किया है.
अगर आप अभी तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर्स में गिने जाने वाले सनी देओल की.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 64 फ्लॉप फिल्में, 18 हिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं.
सनी देओल की चार ब्लॉकबस्टर में 'गदर', 'डर', 'बॉर्डर' और 'गदर 2' शामिल हैं.
सनी देओल ने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया था.
सनी देओल की टॉप फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में 'त्रिदेव', 'घायल', 'जीत', 'चालबाज', 'गदर', 'यमला पगला दीवाना' और 'गदर 2' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Next:
GHKKPM मेकर्स के पास अब नहीं बची कहानी? लगे 'ये रिश्ता' से कॉपी के आरोप
Click To More..