May 6, 2024, 03:35 PM IST

बॉलीवुड पर राज कर चुकी है ये मशहूर तवायफ की बेटी, लगाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी

Utkarsha Srivastava

मशहूर फिल्ममेकर ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के जरिए लाहौर की हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की कहानी सुनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड पर एक तवायफ की बेटी दशकों तक राज कर चुकी हैं.

अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देने वाली इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में टॉप अभिनेत्री का दर्जा हासिल किया था.

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज नरगिस दत्त हैं. उनकी मां जद्दनबाई थीं, जो बनारस शहर की रहने वाली थीं.

नरगिस दत्त की मां जद्दनबाई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी संगीतकार और 20वीं सदी की मशहूर तवायफ थीं. 

नरगिस दत्त डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत कुछ और ही मंजूर था. नरगिस ने 14 साल की उम्र में मेहबूब खान की फिल्म 'तकदीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

नरगिस ने अपने टैलेंट के दम पर बेहद कम समय में अलग पहचान बना डाली थी. उन्होंने 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' और 'मदर इंडिया' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

नरगिस ने 11 मार्च 1958 में अभिनेता सुनील दत्त के साथ शादी की थी. उन्होंने 1959 में संजय दत्त को जन्म दिया था.

1981 में कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते नरगित दत्त का निधन हो गया था लेकिन वो अपनी फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.