संन्यासी पिता ने बचपन में दिया दर्द, झेला डिप्रेशन, कौन है 17 फ्लॉप देने वाला ये हिट स्टारकिड
Utkarsha Srivastava
बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर आज अपना 49वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. उनके करियर और पर्सनल लाइफ की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.
उन्होंने महज 5 साल की उम्र अपने पिता को सन्यासी बनते और परिवार को त्यागते देखा था. इसके बाद उनकी जिंदगी कभी भी पहले जैसी नहीं रही. (फोटो- @akshaye_khanna_/इंस्टाग्राम)
अगर आप अभी तक नहीं समझे तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर अक्षय खन्ना हैं, जिनके बर्थडे के मौके पर हम आपको सुना रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां.
अक्षय खन्ना अपने पिता विनोद खन्ना से बेहद क्लोज थे लेकिन जब वो महज 5 साल के थे, तब विनोद परिवार और करियर सबकुछ छोड़कर संन्यासी बन गए थे. हालांकि, वो कई सालों बाद लौटे आए थे.
अक्षय इंटरव्यूज में बयां कर चुके हैं कि पिता का चले जाना और पेरेंट्स का तलाक देखना उनके लिए कितना दर्दनाक था.
उन्होंने फिल्म 'हिमालय पुत्र' से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही.
इसके बाद वो बुरी तरह तब टूट गए जब करियर संभालते हुए उन्हें प्रीमैच्योर बॉल्डनेस की वजह से बाल चले जाने का एहसास हुआ. तब वो डिप्रेशन में आ गए थे और उन्होंने कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया था.
इसके बाद अक्षय ने 41 की उम्र में फिल्म 'ढिशूम' के साथ कमबैक किया. फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन अक्षय के रोल को बहुत तारीफें मिलीं.
अक्षय खन्ना अपने लगभग 3 दशक के करियर में 17 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं लेकिन उनकी एक अलग फैन फॉलोइंग है, जो एक्टर के टैलेंट के बल पर खड़ी हुई है.