कभी कारें चुराता था ये सुपरस्टार, मारपीट में हुआ गिरफ्तार, जानें कैसे खड़ी की 130 करोड़ की नेटवर्थ
Utkarsha Srivastava
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई एक्टर्स की लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम दिलचस्प नहीं है. ऐसी ही एक कहानी है उस सुपरस्टार की जो आज 130 करोड़ की नेटवर्थ पर खड़ा हुआ है.
ये स्टार ने टीनएज में कार चोरी करने का काम किया करता था और इस क्राइम की वजह से गिरफ्तार भी हो चुका था.
अगर आप सोच में पड़ गए तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं रेस्लर से एक्टर बने 'द रॉक' यानी डेव बतिस्ता हैं. बाकियों से अलग डेव के करियर में जबरदस्त उतार चढ़ाव रहे.
डेव ने 30s में रेस्लिंग रिंग में डेब्यू किया था और वहां नाम कमाने के बाद वो 40s में जाकर मूवी स्टार बन गए. डेव के करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ा लेकिन देर से करियर शुरु करने के पीछे जिम्मेदार उनकी परवरिश थी.
डेव का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कमियों के बीच बड़े होने की वजह से वो टीनएज में क्रिमिनल बन गए. 13 की उम्र में उन्होंने कार चुराना शुरू कर दिया था.
डेव ने बताया कि उनके घर के आस-पास अकसर मर्डर होते थे और डेड बॉडी मिलती रहती थीं. इसके बाद 17 की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया और नाइटक्लब के बाउंसर के तौर पर नौकरी करने लगे.
ये नौकरी तब छूट गई जब किसी के साथ झगड़ा हो गया और हाथापाई के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेट 90s में डेव ने बॉडी बिल्डिंग में करियर शुरु किया. पैसों की तंगी इतनी थी कि वो क्रिसमस पर बच्चों के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए भी उन्हें दोस्त से पैसे उधार लेने पड़े.
उन्होंने 2002 में WWE में पहली बार बतौर रेस्लर अपना करियर शुरू किया. यहां पर वो सिक्स टाइम वर्ल्ड चैंपियन बने. वो रेस्लिंग की दुनिया के बड़े स्टार बनकर उभरे.
इसके बाद बतीस्ता 45 की उम्र में मूवी स्टार बने, उनकी पहली फिल्म 'गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी' 2014 में आई थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया है. आज डेव की नेटवर्थ लगभग 130 करोड़ रुपए है.