Nov 15, 2023, 11:05 AM IST

Tiger 3 से पहले कुवैत और कतर में बैन हो चुकी हैं ये फिल्में

Saubhagya Gupta

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को ओमान और कतर में बैन कर दिया गया है. बैन की वजह इस्लामिक देशों और किरदारों का नकारात्मक चित्रण बताया गया है.

अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया था. 

फिल्म ओह माय गॉड 1 का देश में ही काफी विरोध हुआ था. इसे उस समय मिडिल ईस्ट देशों में बैन कर दिया गया था.

अक्षय कुमार की बेल बॉटम कतर, कुवैत संग सऊदी अरब में बैन हुई थी. इन देशों का आरोप था कि फिल्म में दिखाए तथ्यों को गलत बताया गया है.

साउथ फिल्म कुरूप पर कुवैत बैन लगा चुका है. फिल्म में एक अपराधी को फरार होकर कुवैत में शरण लेते हुए दिखाया गया था जिसकी वजह से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी. बोल्ड सीन्स के कारण इसे कुवैत समेत कई देशों में बैन झेलना पड़ा था. 

थलापति विजय की फिल्म बीस्ट की स्टोरी को लेकर इस्लामिक देश कुवैत और कतर ने इसपर बैन लगा दिया था. फिल्म में दिखाए गए टेरर एंगल से कई देश नाखुश थे.