इन 10 सेलेब्स का वैलेंटाइन डे नहीं होगा बोरिंग, आखिरी वाला कपल करेगा डबल सेलीब्रेशन
Utkarsha Srivastava
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 को हुई थी. ये कपल आज अपना पहला वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने वाला है. पहले वैलेंटाइन पर कई कपल एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.
रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने 29 नवंबर 2023 को शादी की थी. ये दोनों भी पहली बार वैलेंटाइन डे मनाएंगे.
'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना कपूर का रोल करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज भी अपने बिजनेसमैन पति प्रणव बग्गा के साथ पहली बार वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करेंगी.
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने पति आशीष संजनानी के साथ पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगी.
फेमस एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन ने एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी की थी और ये कपल भी अपना पहला वैलेंटाइन डे धूम-धाम से सेलीब्रेट करेगा.
आमिर खान की बेटी आइरा खान भी अपने पति नुपुर शिकरे के साथ शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगी.
साउथ एक्टर्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर 2023 को शादी की थी. इस कपल का भी पहला वैलेंटाइन डे है.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने निखिल पटेल के साथ 18 मार्च 2023 को शादी की थी. उनका वैलेंटाइन विदेश में मनाया जाएगा.
बिग बॉस फेम श्रीजिता डे ने भी साल 2023 में अपने बॉयफ्रेंड संग ब्याह रचाया था. ये कपल भी पहले वैलेंटाइन डे पर एक्साइटेड है.
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 में सपा नेता फहद अहमद के साथ शादी की थी. ये कपल भी पहला वैलेंटाइन डे मनाएगा. ये दोनों पेरेंट्स भी बन चुके हैं तो उनके लिए ये वाला वैलेंटाइन काफी स्पेशल होगा.