Mar 30, 2024, 08:41 PM IST

वेब सीरीज के इन 10 खूंखार विलेन के आगे हीरो की हो गई सिट्टी पिट्टी गुम

Saubhagya Gupta

द फैमिली मैन 2 में साउख सुपरस्टार सामंथा ने आतंकवादी का रोल निभाया था. उन्होंने एक्शन से लोगों को हैरान कर दिया था.

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में पंकज त्रिपाठी ने एक गुरू जी का रोल निभाया था जो कि एक विलेन था.

असुर वेब सीरीज में शुभ जोशी का किरदार एक्टर विशेष बंसल ने निभाया है. 19 साल के विशेष ने विलेन का रोल किया था.

गन्स एंड गुलाब्स  सीरीज में गुलशन देवैया आत्माराम नाम के विलेन का रोल निभाया था.

जमतारा वेब सीरीज में अमित सियाल ने ब्रजेश भान का किरदार निभाया था जोकि निगेटिव रोल में थे.

आश्रम वेब सीरीज में लीड रोल निभाने वाले बॉबी देओल का किरदार हीरो का नहीं बल्कि विलेन का था.

मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना त्रिपाठी के रूप में दिव्येंदु शर्मा नजर आए. उनका किरदार काफी फेमस हुआ.

मिर्जापुर सीरीज में कालीन भईया उर्फ अखंडानंद त्रिपाठी के रोल पंकज त्रिपाठी नजर आए. ये किरदार घर घर में फेमस हो गया.

पाताल लोक वेब सीरीज में हथौड़ा त्यागी का किरदार खूब लोकप्रिय हुआ था और इस किरदार को अभिषेक बनर्जी ने निभाया था.