हो गया Diwali पर एंटरटेनमेंट का इंतजाम, OTT देखें 10 नई वेब सीरीज
Utkarsha Srivastava
सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन 3 नवंबर 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. राम माधवानी ने निर्देशन में बनी इस सीरीज में आर्या अपने बच्चों की हिफाजत के लिए हदें पार करती दिखेगी.
क्राइम थ्रिलर सीरीज 'पीआइ मीना' प्राइम वीडियो पर 3 नवम्बर को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में एक फीमेल प्राइवेट डिटेक्टिव की कहानी दिखाई गई है, जो कई केसेस को सॉल्व करेगी.
'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी- पार्ट 2' भी OTT की मोस्ट अवेटेड सीरीज है , जो 3 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होवे जा रही है. इस सीरीज में देश का सबसे बड़ा स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी सुनाई गई है.
मौनी रॉय की वेब सीरीज 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया', 3 नवंबर को जिओ सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज डेटिंग रियलिटी शो होगी, जिसमें ढेर सारा ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा.
नेटफ्लिक्स पर 16 नवंबर को 'द क्राउन' का सीजन 6 रिलीज होने वाला है. ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की सच्ची कहानी पर आधारित इस सीरीज के नए सीजन में शॉकिंग खुलासे किए जाएंगे.
डेटिंग रियलिटी शो 'ट्विन लव' भी नवंबर महीने में रिलीज हो रहा है. ये सीरीज 17 तारीख को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा. इस शो में WWE की पूर्व खिलाड़ी और जुड़वां बहनें ब्री और निक्की बेला होस्ट के तौर पर दिखेंगी.
यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस सीरीज में भोपाल में जहरीली गैस लीक होने के बाद फैली त्रासदी की कहानी है. इस सीरीज में माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान नजर आएंगे.
कोरियन ड्रामा सीरीज 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. सीरीज में दिखाया जाएगा कि 456 लोग एक गेम खेलेंगे और 4.56 मिलियन डॉलर के लिए जंग लड़ेंगे.
एक्शन क्राइम ड्रामा सीरीज 'क्रिमिनल कोड' 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में असलियत में हुए क्राइम दिखाए जाएंगे और दिखाया जाएगा कि पुलिस उन्हें कैसे सॉल्व करती है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'ताकेशी कैसल' 2 नवंबर रिलीज हो रही है. ये सीरीज जपानी गेम शो ताकेशी कैसल के हिंदी वर्जन है.