Nov 27, 2023, 03:51 PM IST

'रेलवे मैन' देख ली, अब निपटा डालें आपदा पर बनीं ये 5 वेब सीरीज, कांप जाएगी रुह

Utkarsha Srivastava

केके मेनन, बाबिल खान और आर माधवन जैसे स्टार्स से सजी सीरीज 'रेलवे मैन' रिलीज हो गई है. इस सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी की दर्दनाक कहानी रेलवे के जाबांजों के जरिए कही गई है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

'रेलवे मैन' सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह रेलवे कर्मचारियों की बहादुरी से सैकड़ों जानें बच गई थीं.  इसके अलावा भी आपदा पर गई सीरीज बनी हैं. इसी तरह सच्ची घटनाओं पर आधारित कई वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद हैं.

मोहित रैना स्टारर 'मुंबई डायरीज' का सीजन 2 मुंबई में आई भयंकर बाढ़ पर आधारित है. जिसमें सरकारी अस्पताल के नजरिए से आपदा के बारे में बात की गई है. ये अमेजॉन प्राइम पर मिलेगी.

अनुपम खेर की डॉक्यू सीरीज 'भुज: द डे इंडिया शुक', गुजरात में आए भायनक भूकंप पर आधारित है, जो 2011 में कहर बनकर बरपा था. ये डिस्कवरी ओरिजनल पर देख सकते हैं.

अभय देओल स्टारर सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' उपहार सिनेमा में लगी आग पर आधारित है. जिसमें उन मां-बाप की कानूनी लड़ाई दिखाई गई है, जिन्होंने अपने बच्चे खो दिए थे. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

'चेरनोबल' वेब सीरीज जियो सिनेमा पर मौजूद है, इसमें 1986 में सोवियत संघ में हुई भायनक परमाणु उर्जा संयंत्र आपदा की कहानी सुनाई गई है.

अमेरिकी सीरीज 'सुनामी: द आफ्टरमैथ' 2004 के हिंद महासागर में आए भूकंप और सुनामी पर आधारित है. ये अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.