राम मंदिर पर खर्च हुए बजट से ज्यादा महंगी हैं ये 6 फिल्में, आखिरी वाली उड़ा देगी होश
Utkarsha Srivastava
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर के निर्माण में करीब 1800 करोड़ लगे हैं. वहीं, कई 3 घंटे की फिल्में बनाने में इससे भी ज्यादा बजट खर्च हो चुका है. (फोटो क्रेडिट- @ShriRamTeerth/इंस्टाग्राम)
2009 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' को बनाने में 1800 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसके बाद आई फिल्म 'अवतार 2' को 1900 करोड़ रुपए में तैयार किया गया था.
साल 2015 में आई फिल्म 'एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन' इससे भी महंगी थी. इसका बजट 2273 करोड़ रुपए था.
2019 में रिलीज हुई मूवी 'एवेंजर्स: एंडगेम' करीब 2522 करोड़ रुपए खर्च करके बनाई गई थी.
इसके अलावा फिल्म 'फास्ट एक्स' को बनाने में प्रोड्यूसर्स के 2786 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
2019 में रिलीज हुई मूवी 'स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर' पर 2947 करोड़ रुपए लुटाए गए थे.
2015 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' को 3000 करोड़ रुपए बजट पर तैयार किया गया था.