OTT की 6 सबसे महंगी एक्ट्रेस, बॉलीवुड की इस हसीना ने तोड़ डाले रिकॉर्ड
Utkarsha Srivastava
'सेक्रेड गेम्स', 'घोउल' और 'मेड इन हेवन' जैसे टीवी शोज कर चुकी राधिका आप्टे ओटीटी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्हें हर प्रोजेक्ट के लिए 4 करोड़ फीस मिलती है.
'लस्ट स्टोरीज' और 'आखिरी सच' में नजर आ चुकीं तमन्ना भाटिया, एक प्रोजेक्ट के लिए चार करोड़ फीस लेती हैं.
मृणाल ठाकुर भी बॉलीवुड, साउथ फिल्मों के अलावा ओटीट पर डेब्यू कर चुकी हैं और एक प्रोजेक्ट के लिए 3 करोड़ फीस लेती हैं.
'द ट्रायल' से ओटीटी डेब्यू कर चुकीं काजोल को इस वेब सीरीज के हर एपिसोड के लिए 20 से 25 लाख रुपए मिले हैं और उनकी कुल फीस .6 करोड़ रुपए है.
सुष्मिता सेन भी ओटीटी पर बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'ताली' से पहले 'आर्या' की थी. वो हर प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ फीस चार्ज करती हैं.
करीना कपूर खान ने भी फिल्म 'जाने जां' से ओटीटी डेब्यू किया है और वो ओटीटी की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स की इस फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ फीस ली है.