Mar 22, 2024, 05:00 PM IST

भारत में धमाका कर चुकी हैं ये 9 पाकिस्तानी सीरीज

Utkarsha Srivastava

फवाद खान और सनम सईद स्टारर 'जिंदगी गुल्जार है' पाकिस्तान की टॉप टीवी सीरीज में गिनी जाती है, ये भारत में भी मशहूर है. 

रोमांटिक कॉमेडी सीरीज 'सुनो चंदा' दो लोगों के बारे में जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन उनके घरवाले चाहते हैं ये दोनों शादी कर लें.

2022 आए सीरियल 'मेरे हमसफर' ने बेहद कम समय में भी भारत में पॉप्युलैरिटी बटोर ली है.

'तेरे बिन' नाम की टीवी सीरीज में वहाज अली और युमना जैदी का खट्टा-मीठा रोमांस दिखाया गया है, जिसे भारत में भी फैंस ने खूब पसंद किया.

'माई री' भी पाकिस्तान की बेहतरीन टीवी सीरीज में गिनी जाती है लेकिन इस सीरीज को भारत में भी खूब दर्शक मिले हैं.

फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान से सजी सीरीज 'हमसफर' भारत में सबसे ज्यादा पॉप्युलर पाकिस्तानी टीवी सीरीज है.

'कुछ अनकही' भी उन पाकिस्तानी सीरीज में से एक है, जिसने भारत में जमकर दर्शक बटोरे हैं. इसमें 15 साल की लड़की की जबरदस्ती शादी करने की कहानी दिखाई गई है.

वहाद अली और हानिया आमिर की सीरीज 'मुझे प्यार हुआ था' भी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की गई सिरीज है. इसका गाना भारत में वायरल हो चुका है.

साल 2021 में रिलीज हुई अहमद अली अकबर स्टारर सीरीज 'परिजाद' को भी भारत में खूब पॉप्युलैरिटी मिली है.