इन 9 वेब सीरीज ने साबित किया 'कंटेंट ही किंग', फिर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स
Utkarsha Srivastava
ओटीटी पर कंटेंट की वजह से कई फिल्में और वेब सीरीज सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. इस लिस्ट में शाहिद कपूर की क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज 'फर्जी'. जिसे 30 मिलियन दर्शकों ने देखा था.
इसके अलावा अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज 'द नाइट मैनेजर' भी ओटीटी की सबसे ज्यादा देखे गए कंटेंट की लिस्ट में शुमार है.
सस्पेंस, क्राइम, साइकोलॉजी और थ्रिलर के ब्लेंड को बेहद शानदार तरीके से परोसने वाली सीरीज 'असुर' (सीजन 2) को भी ताबड़तोड़ दर्शक मिल चुके हैं.
सुष्मिता सेन ने ट्रांस्जेंडर्स का दर्द पर्दे पर उकेरने का बोल्ड मूव फिल्म 'ताली' के जरिए दिखाया था. नतीजा ये हुआ कि ये सीरीज भी ओटीटी की मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल हो गई.
सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' सीजन 3 भी ओटीटी की बेस्ट और मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है.
'स्कैम (2003) - द टेल्गी स्टोरी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और व्यूअरशिप के मामले में इस सीरीज ने हाई रैंकिंग हासिल की.
'मेड इन हैवेन 2' भी ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज है. इस सीरीज को लोगों ने कंटेंट की वजह से बहुत पसंद किया.
मोहित रैना स्टारर सीरीज 'मुंबई डायरीज' का पहला सीजन हिट था और इसका दूसरा सीजन भी सबसे ज्यादा दर्शक हासिल करने का रिकॉर्ड बना चुका है.
केके मेनन की वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' भी ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल है.