Oct 30, 2024, 03:49 PM IST
Do Patti ही नहीं Netflix पर इन 7 थ्रिलर मिस्ट्री फिल्मों का है दबदबा
Saubhagya Gupta
दिवाली के मौके पर कृति सेनन, काजोल और शाहीर शेख की 'दो पत्ती' रिलीज हुई है जो कि एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है.
क्राइम थ्रिलर फिल्म दो पत्ती नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.
सात खून माफ प्रियंका चोपड़ा की एक बेहतरीन फिल्म है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
द गर्ल ऑन द ट्रेन का सस्पेंस देख आप हैरान रह जाएंगे. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
हसीन दिलरुबा एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
नेटफ्लिक्स पर आप फिल्म रात अकेली है को देख सकते हैं. इसमें सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री है.
नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म जाने जान एक थ्रिलर मिस्ट्री है जिसे आप देख सकते हैं.
CTRL एक स्क्रीनलाइफ थ्रिलर फिल्म है जिसमें अनन्या पांडे और विहान समत हैं. ये इसी महीने अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आई थी.
सेक्टर 36 एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. ये 2006 की नोएडा सिलसिलेवार हत्या प्रकरण पर आधारित है.
Next:
Diwali पर ना हों बोर, देख डालें ये टॉप रेटिंग वाली 10 Bollywood फिल्में
Click To More..