Jun 30, 2023, 11:47 PM IST

सीरीयल करते-करते सच में शादी कर बैठे ये 7 टीवी स्टार्स

Manish Kumar

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एक साथ फिल्म या सीरीयल करते करते स्टार्स को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और वे शादी कर लेते हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारें में बताएंगे जो रील से रियल लाइफ में एक दूसरे से प्यार कर बैठे.

सबसे पहले नंबर पर हैं गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, इनके रिश्ते की शुरुआत भी टीवी शो से ही हुई थी.

सतरंगी ससुराल में बनी मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई की जोड़ी आज रियल लाइफ जोड़ी बन चुकी है.

रवि दुबे और सरगुन मेहता 12/24 करोल बाग के सेट पर मिले थे वहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर एक दूसरे से मिले थे और यहीं से इनके रिश्ते की शुरुआत भी हुई.

लता सभरवाल और संजीव सेठ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मिले थे और फिर रियल लाइफ में भी कपल बन गए.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी वहीं से इनके प्यार की गाड़ी आगे बढ़ी.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट 'गुम है किसी के प्यार में' शो में एक दूसरे से मिले थे और यहीं से उनके मोहब्बत शुरू हुई.