Dec 21, 2023, 03:37 PM IST

बॉलीवुड के वो 10 कपल जो अब तक नहीं बने मां-बाप

Saubhagya Gupta

जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने 1984 में शादी की थी. पहली पत्नी से जावेद अख्तर के दो बच्चे हैं फरहान और जोया. शबाना भाई-बहनों को अपने बच्चों की तरह मानती हैं.

अनुपम खेर और किरण खेर की पहली शादियां असफल रहीं फिर 1985 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. किरण की पहली शादी से एक बेटा है लेकिन कपल ने अपने बच्चे नहीं हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन- संगीता बिजलानी ने 1996 मे शादी कर ली थी.  14 साल की शादी के बाद 2010 में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे पर उनके कोई बच्चे नहीं थे.

आरडी बर्मन-आशा भोसले की शादी 1980 में हुई थी. 1994 को कार्डियक अरेस्ट के कारण पंचम दा का निधन हो गया और दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं.

विद्या बालन-सिद्धार्थ रॉय कपूर ने 2012 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी को पूरा करने के लिए बच्चों की जरूरत नहीं होती है.

अरुणा ईरानी-कुकू कोहली ने 1990 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि शादीशुदा आदमी से शादी करना आसान नहीं है. इस वजह से उन्होंने कोई बच्चा नहीं किया.

जया प्रदा, श्रीकांत नाहटा की दूसरी पत्नी थीं और पहली शादी से उनके तीन बच्चे थे. आज तक कपल के कोई बच्चे नहीं है. 

सलीम खान ने 1981 में हेलेन से शादी की थी. सलीम के पहले से ही चार बच्चे हैं. हालांकि बाद में हेलन ने अर्पिता खान को गोद ले लिया. 

सायरा बानो दिलीप कुमार से उम्र में 22 साल छोटी थीं. दिलीप अब दुनिया में नहीं हैं. हालांकि उनके कोई बच्चे नहीं हैं.