Mar 10, 2024, 12:12 AM IST

मिलिए Miss World 2024 Krystyna Pyszkova से, ये हैं उनकी 5 खासियत

Kavita Mishra

चेक गणराज्य की खूबसूरत क्रिस्टीना पिस्कोवा को मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया. 

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने इस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम किया है और लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं.

मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ.

जहां क्रिस्टीना का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया गया. इस साल इस ब्यूटी पेजेंट में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आज हम आपको Krystyna Pyszkova की 5 खासियत के बारे में बताएंगे.

उन्होंने चेक रिपब्लिक में क्रिस्टीना पिजकोवा फाउंडेशन की स्थापना की है. 

जिसमें वह बुजुर्गों और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए शैक्षिक प्रोग्राम कराएंगी. 

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, क्रिस्टीना के लिए सबसे खुशी का पल उस समय था, जब उन्होंने तंजानिया में वंचित बच्चों के लिए एक अंग्रेजी स्कूल खोला था. 

क्रिस्टीना पिजकोवा ने कानून और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डबल डिग्री ली है.