Oct 12, 2023, 03:45 PM IST

लगातार 25 फ्लॉप फिल्में, फिर भी सुपरस्टार बना ये एक्टर? नाम जाकर हैरान रह जाएंगे

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपने स्टारडम के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं. उन्हीं में से एक अभिनेता ऐसे थे जो 25 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सुपरस्टार बने रहे. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

हम बात कर रहे हैं कपूर परिवार से 60s के दौर में आए एक शानदार एक्टर शम्मी कपूर की. शम्मी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में लुक्स की वजह से खूब शोहरत लूटी. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

हालांकि, उनकी 25 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो गईं. उन्हें पहली हिट फिल्म मिली 1957 में रिलीज हुई 'तुमसा नहीं देखा' के जरिए, इसके बाद उनके करियर में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लग गई. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

उनकी यादगार फिल्मों की लिस्ट में 'दिल देके देखो', 'जंगली', 'उजाला', 'चाइना गेट' और 'कश्मीर की कली' शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

शम्मी कपूर ने बचपन से एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन वो पढ़ाई में उतने अच्छे नहीं थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखने का फैसला किया था. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

शम्मी कपूर आखिरी बार लीड रोल में 1981 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' में दिखाई दिए थे. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)

शम्मी कपूर अपने खानदान के सबसे सफल एक्टर्स में से एक कहलाए. उन्होंने लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली. (फोटो क्रेडिट- @shammikapooryahoo/Instagram)